17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जमुई पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, करेंगे जनसभा काे संबोधित

तीन लाख से अधिक लोगों के जनसभा में पहुंचने का है अनुमान

खैरा/जमुई. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच जमुई पहुंचेंगे. पीएम जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. बल्लोपुर में पीएम की सभा को लेकर जर्मन हैंगर टेंट बनाया गया है. प्रधानमंत्री की सभा में तीन लाख से भी अधिक लोगों को के आने के अनुमान है, जो पीएम का भाषण सुनेंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की सभा को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद चिराग पासवान से लेकर तमाम एनडीए नेता और कार्यकर्ता सभा स्थल का दौरा कर चुके हैं. वहीं बुधवार को एसपीजी और एनएसजी ने मॉक ड्रिल कर पीएम की सभा की सभी तैयारियां का जायजा लिया. एनएसजी व एसपीजी ने पूरे इलाके की स्कैनिंग की है. मेटल डिटेक्टर से हर एक वस्तु की जांच की गयी है. पूरे इलाके की बैरिकेडिंग कर दी गयी है. सभा स्थल तक आमलोगों के जाने के लिए अलग-अलग गेट बनाये गये हैं. वहीं नेता व मंच पर जाने वाले अन्य लोगों के लिए अलग रास्ता बनाया गया है. वीआईपी और वीवीआईपी के लिए अलग गेट हैं, मीडिया के लिए अलग गेट बनाया गया है. सभा स्थल पर लोगों को प्रधानमंत्री का भाषण सुनने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसे लेकर बड़े-बड़े स्क्रीन लगाये जा रहे हैं. सभा स्थल पर कुल तीन टेंट बनाये गये हैं. इसके अलावा पीएम की सभा को लेकर और भी कई तैयारी की जा रही है. पीएम की सभा को लेकर हेलीपैड निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया गया है. गौरतलब है कि सभा स्थल पर तीन हेलीपैड बनाये गये हैं, जबकि खैरा हाई स्कूल फील्ड में एक अलग हेलीपैड बनाया गया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री व उनके साथ एसपीजी और एसपीजी कमांडो का हेलीकॉप्टर सभा स्थल के पास बने तीनों हेलीपैड पर उतरेगा. मुख्यमंत्री समेत बिहार भाजपा के वरीय नेताओं का हेलीकॉप्टर खैरा हाई स्कूल मैदान में लैंड करेगा, जहां से सड़क मार्ग के द्वारा सभी नेता सभा स्थल पर पहुंचेंगे. सभा स्थल पर पूरी घेराबंदी की गयी है, जवानों के द्वारा आसपास के घरों को भी स्कैन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री की सभा से पहले सुरक्षा के सभी बंदोबस्त किये गये हैं और लगातार इस पूरी प्रक्रिया को कई बार दोहराया गया है. बुधवार दोपहर भारतीय वायु सेवा के हेलीकॉप्टर ने सभा स्थल के पास लैंडिंग का पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान सेना के एमआइ -17 हेलीकॉप्टर ने सभा स्थल के आसपास उड़ान भरी तथा कई बार हेलीकॉप्टर से लैंडिंग पूरा करने का पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान हेलीकॉप्टर ने पहले सभा स्थल के आसपास चक्कर लगाना शुरू किया. फिर प्रथम सुरक्षा घेरा में चक्कर काट कर उसने लैंडिंग की, इसके बाद दूसरे सुरक्षा घेरा फिर तीसरे सुरक्षा घेरा में चक्कर लगाकर उसने अलग-अलग दिशाओं से विभिन्न हेलीपैड पर लैंडिंग की. लैंडिंग के दौरान एसपीजी और एनएसजी का कमांडो भी मौके पर मौजूद रहे. गुरुवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर में होने वाले चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी को हेलीपैड से सभा स्थल तक लाने के लिए पीएम कारकेड का इस्तेमाल किया जाएगा. बुधवार को सुबह 10:00 बजे के करीब पीएम का विशेष कारकेड सभा स्थल तक लाया गया. कारकेड में पायलट वाहन, चार एक ही रंग और एक ही नंबर के स्पेशल वाहन, जिसमें से किसी एक में प्रधानमंत्री को लाया जाएगा, वह शामिल था. इसके अलावा कारकेड में एक दर्जन से भी अधिक विभिन्न प्रकार के वाहन, एंबुलेंस, अग्निशमन दस्ता, मीडिया के वाहन, सिग्नल जैमर, सेना का वाहन आदि शामिल था. कारकेड ने भी बुधवार को हेलीपैड से सभा स्थल तक पीएम को लाने का पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान स्थानीय लोगों में कौतूहल भी देखने को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें