वृद्धाश्रम परिसर में हुआ कविता का पाठ

प्रखंड स्थित भलुआ-चरघरा स्थित लाइफ केयर वृद्धाश्रम परिसर में स्थानीय प्रबुद्ध जनों के द्वारा बीते शुक्रवार देर रात्रि कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:50 PM

झाझा. प्रखंड स्थित भलुआ-चरघरा स्थित लाइफ केयर वृद्धाश्रम परिसर में स्थानीय प्रबुद्ध जनों के द्वारा बीते शुक्रवार देर रात्रि कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित कवि के द्वारा एक-से-बढ़कर-एक प्रस्तुति दी. मौके पर वृद्ध आश्रम के संचालक डॉ एमएस प्रवाज, मुन्ना अख्तर ने कहा कि यह आश्रम पहले सोनो थाना क्षेत्र के सिद्धेश्वरी में था. अब इसे झाझा में शाखा के रूप में खोला गया है. कवि सम्मेलन व मुशायरा में मौजूद प्रसिद्ध जिला मुख्यालय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एसएन झा, डॉ नूतन कुमारी, मासूम राजा, मो इरफान खान, डॉ जीपी सिंह समेत अन्य प्रबुद्ध जनों ने कविता व मुशायरा की प्रस्तुति दिये. मौके पर केएसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार सिंह, व्यावसायिक संघ के सीताराम पोद्दार, पूर्व बैंक प्रबंधक बनारसी पासवान, शैलेश कुमार, कृष्णा साह, अशोक साह, मनोज कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version