तेज आंधी- बारिश से 11 हजार का गिरा पोल व तार
त शनिवार की देर संध्या को आयी आंधी- तूफान व बारिश से प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग स्थित नरगंजो व इसके आसपास के गांव में 11हजार वोल्ट का पोल व तार के गिर गया.
झाझा. गत शनिवार की देर संध्या को आयी आंधी- तूफान व बारिश से प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग स्थित नरगंजो व इसके आसपास के गांव में 11हजार वोल्ट का पोल व तार के गिर गया. इस वजह से दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. इसे लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना दी है. ग्रामीण मनिका टुडू, बड़की हेंब्रम, गणेश हांसदा समेत कई लोगों ने बताया कि बीते शनिवार की देर संध्या को तेज बारिश, आंधी-तूफान के आ जाने के कारण 11 हजार वोल्ट के तार पोल समेत गिर गया. इस कारण इस क्षेत्र के बाराकोला, टेटीहीचक, पाईझरना, पटवा, घोरपरन, पंचकठिया आदि कई गांव में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है. शनिवार शाम से ही अब तक हमलोगों को बिजली नहीं मिल पाई है. ना ही कोई विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने आकर पोल, तार को ठीक किया है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 24 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई भी विद्युत कर्मी आकर न तो पोल को खड़ा किया और न ही तार को ठीक किया है. इस कारण क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों लोगों को अंधेरे में जीना पड़ रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर सहायक विद्युत अभियंता विनोद नागर ने बताया कि सूचना मिली है. कर्मियों को भेजा जा रहा है. आंधी -तूफान आने से पूरे क्षेत्र में कई जगह पर पोल व तार गिरे हैं ,जिसका काम तेजी से चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है