16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टुनटुन सिंह हत्याकांड में पुलिस ने चार लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी टुनटुन सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

झाझा. लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी टुनटुन सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है. इसे लेकर मंगलवार को प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीते तीन नवंबर को संध्या 5:30 बजे झाझा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर उसके शव को गुडियारा के जंगल में फेंक दिया गया है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचकर छानबीन प्रारंभ किया. इसके अलावा एफएसएल की टीम को भी बुलाई गयी थी. मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी लोधों सिंह का पुत्र टुनटुन सिंह के रूप में हुई है. इसमें मृतक की माता उषा देवी ने गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एसडीपीओ ने बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त टोटो तथा चार मोबाइल भी बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लक्ष्मीपुर पवना गांव निवासी राधे पंडित का पुत्र राजीव पंडित व सिंटू पंडित, जबकि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव निवासी शंकर चौधरी का पुत्र संजय चौधरी व काशी चौधरी का पुत्र श्रवण कुमार चौधरी है. एसडीपीओ ने बताया कि टोटो चालक श्रवण कुमार चौधरी ने ही गुड फेथ में टुनटुन सिंह को अपने टोटो से लेकर उसके घर से लाया था. उन्होंने बताया कि हत्या का मुख्य कारण आरोपी के परिवार की एक महिला के साथ अवैध संबंध था. जिसने साजिश कर घटना को अंजाम दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि मुख्य आरोपी अभी फरार है. जिसके लिए टीम छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ राजेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव, नंदन कुमार ,कुंज बिहारी, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अलावा कई बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें