गिद्धौर. पुलिस ने गिद्धौर-मौरा बाईपास मार्ग के बंधौरा मोड़ के समीप से शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, गिद्धौर पुलिस के अवर निरीक्षक रंजीत पासवान को रात्रि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि उक्त मार्ग पर बंधौरा मोड़ के समीप कुछ युवक शराब के नशे में हंगामा कर रहें हैं. जैसे ही पुलिस की वाहन युवक के नजदीक पहुंचा तो तीनों युवक भागने लगे, जिसे पकड़ा गया. पकड़े गये युवक ने अपना नाम राहुल कुमार झा 32 वर्ष पिता मुन्ना झा, पवन कुमार झा 35 वर्ष पिता लक्ष्मण झा, बबुआ झा उम्र 23 वर्ष पिता पमपम झा तीनों मौरा झा टोला के निवासी बताया. उक्त तीनों युवकों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. जांच में तीनाें युवकों के शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है