13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

पुलिस द्वारा शनिवार को शराब के नशे में धुत दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गिद्धौर. पुलिस द्वारा शनिवार को शराब के नशे में धुत दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए अवर निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि महुलीगढ़ गांव के समीप शराब पीकर दो लोग हो-हल्ला कर रहा है. सूचना मिलते ही उक्त स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल के क्रम में दो लोगो को शराब के नशे में देखा गया, पूछताछ के क्रम में उक्त दोनो ने अपना नाम गोरेलाल कुमार व विनय कुमार बताया तथा दोनों अपना घर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के महुआगढ़ बताया. पुलिस ने दोनों युवक को पकड़कर थाना लाया. जहां उसे ब्रेथ एनालाइजर मशीन से नशे के मात्रा की पुष्टि की गयी. उक्त दोनों शराबी युवक को चिकित्सकीय जांच करवा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अभियान में अवर निरीक्षक पंकज कुमार के साथ सशस्त्र बल के मनीष कुमार, धीरज कुमार अभियान में मौजूद थे.

शराब ले जा रहे तीन लोग गिरफ्तार, वाहन जब्त

चकाई. पुलिस ने चकाई मोड़ से वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो से 37 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. वहीं वाहन में बैठे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो से तीन व्यक्ति सवार होकर शराब लेकर झारखंड के चतरो की और से चकाई की और आ रहा है. इसके बाद चकाई चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी दौरान स्कॉर्पियो से 37 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. वहीं तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों लोगों की पहचान नवादा जिले के नवादा निवासी मो सजाऊदीन, म. इदरीश व सहनाज हुसैन के रूप में हुई है. पुलिस ने इस संदर्भ में गिरफ्तार तीनों लोगों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. अभियान में झाझा डीएसपी राकेश कुमार के अलावे थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं पुलिस जवान जवान शामिल थे.

शराब नहीं बेचने दिया तो मारपीट कर किया घायल

झाझा. थाना क्षेत्र के चरघरा मोहल्ला निवासी गुड्डू पासवान ने अपने जमीन पर शराब बेचने नहीं दिया तो कुछ मोहल्लेवासी ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. घायल युवक ने बताया कि बीते शुक्रवार रात्रि में एक शादी सामारोह में शामिल हो कर वापस अपना घर लौट रहा था. हमने देखा कि मेरे जमीन पर गांव का महेश पासवान शराब बेच रहा था. जब मैंने इसका विरोध किया तो उनलोगों ने मेरा मोबाइल तोड़ दिया और अन्य लोग के साथ आकर मेरे साथ मारपीट कर घायल कर दिया. इसे लेकर युवक ने थाना में आवेदन दिया है. पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें