10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 19 लाेगों को किया गिरफ्तार

भारी मात्रा में शराब बरामद

जमुई. 24 घंटे में जमुई पुलिस ने 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है. गिरफ्तार अभियुक्तों में 12 को उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़ा गया है, जबकि दो को वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कार्रवाई के दाैरान 104 लीटर देसी और 70.235 लीटर विदेशी शराब भी बरामद की है. पुलिस ने गैर जमानतीय वारंट का निष्पादन भी सफलतापूर्वक किया है. इस दौरान कुल 30 गैर जमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया. वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 2000 रुपये का जुर्माना वसूला और एक ट्रैक्टर, एक स्कॉर्पियो और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने कहा कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 24 घंटे की कार्रवाई लगातार जारी है. इससे अपराधियों में कानून का भय फैल रहा है. कानून व्यवस्था में सुधार हो रहा है.

सोनो पुलिस ने चार वारंटी व दो शराबी को किया गिरफ्तार

सोनो. पुलिस ने चार वारंटी व दो शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सोनो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह झाझा पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में 7-8 सितंबर की रात में पुलिस ने अमझरी से चार एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अमझरी निवासी सैनुल मिया, असरफ मिया, हसीम मिया व हैदर मिया के विरुद्ध केस नंबर 1944 सी/15 के तहत जमुई न्यायालय के एसीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी किया था. सोनो पुलिस ने ओरैया गांव से दो शराबियों को भी गिरफ्तार किया. शराब पीकर हंगामा कर रहे ओरैया निवासी राज कुमार यादव व रौशन यादव को पुलिस ने पकड़ कर जब अल्कोहल सेवन की जांच करायी, तब दोनों को शराब सेवन का दोषी पाया गया. लिहाजा उनके खिलाफ धारा 37 बिहार मद्य निषेध व संशोधित उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों शराबी व चारों वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें