पुलिस ने 33 लोगों को किया गिरफ्तार

दो ट्रैक्टर व एक बाइक को भी किया जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:57 PM

जमुई. पुलिस ने सोमवार को अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए जिले भर से कुल 33 लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गयी है. इसमें बताया गया है कि पुलिस ने जिले भर में उत्पाद अधिनियम में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 15 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही कार्रवाई के दौरान जिले से 5 लीटर देसी शराब की बरामदगी भी हुई है. 23 गैर जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है. जिलेभर में वाहन चेकिंग में कुल 17 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. इसके साथ ही दो ट्रैक्टर व एक बाइक को भी जब्त किया गया है.

तीन शराबियों को किया गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

लक्ष्मीपुर. स्थानीय थाने की पुलिस रविवार देर संध्या को केनुहट मोड़ के समीप वाहन जांच कर रही थी. इसी दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर गांव की ओर से दो मोटर साइकिल तीन व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे. रोककर जांच के दौरान तीनों के मुंह से शराब की गंध आ रही थीं. तीनों से बारी बारी नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम सूरज तुरी पिता स्व मितलाल तुरी साकिन हरमा पहाड़ी थाना लक्ष्मीपुर बताया. दूसरे ने अपना नाम रंजीत तुरी पिता सुनील तुरी साकिन सोखो थाना गड़ी बताया. वही तीसरे ने अपना नाम सौरभ कुमार रजक पिता मनोज रजक साकिन पाड़ो बिशनपुर थाना बरहट बताया. पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए तीनों को थाना लाया. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

शराब पीते दो युवक को किया गिरफ्तार, जेल

चकाई. पुलिस ने चकाई बाजार स्थित एक सैलून से शराब पीते दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान खास चकाई निवासी डब्ल्यू शर्मा तथा दूसरा गौतम पोद्दार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि उक्त दोनों युवक दुकान का शटर बंद कर सैलून में बैठ कर शराब पी रहा था. इसी बीच किसी ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार को इसकी सूचना दे दी. वहीं आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जबरन शटर को जांच करने पर दोनों युवकों के शराब पीने कि पुष्टी हुई. वहीं पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version