गिद्धौर के सेवा गांव से चार शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के सेवा गांव से गिद्धौर पुलिस ने अवैध शराब के बिक्री मामले में तीन शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
गिद्धौर. थाना क्षेत्र के सेवा गांव से गिद्धौर पुलिस ने अवैध शराब के बिक्री मामले में तीन शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार गिद्धौर थाना पुलिस के अवर निरीक्षक राजेश्वर साह को उक्त गांव में हेमिया देवी पति स्व. रामभज्जू मांझी के पुत्र सुनील मांझी के घर से देशी शराब बिक्री करने की सूचना मिली थी, मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिद्धौर पुलिस के अवर निरीक्षक द्वारा शशस्त्र बल के बृजकिशोर कुमार एवं अनिल कुमार के सहयोग से छापेमारी अभियान के दौरान देखा गया कि चार लोग पुलिस को अपने ओर आता देख भागने लगा, जिसे खदेड़कर शशस्त्र बल द्वारा पकड़ लिया गया. वहीं एक महिला अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रही. वहीं पुलिस बल द्वारा सुनील मांझी के घर की तलाशी लेने पर दो लीटर के प्लास्टिक बोतल में देशी शराब मिला. वहीं अभियान के दौरान चारों शराबी व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया, जहां उनका चिकित्सकीय जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में शराब के सेवन की पुष्टि होने पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इधर शराब मामले में गिरफ्तार व्यक्ति सेवा गांव निवासी सत्येंद्र कुमार रावत, मिथिलेश कुमार, बंटी कुमार, एवं राजो मांझी सभी गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा निवासी बताए जाते हैं. सभी गिरफ्तार आरोपी को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कर शराब की पुष्टि होने पर थानाध्यक्ष रीता कुमारी द्वारा जांचोपरांत नशे की पुष्टि होने पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है