अंतरराज्यीय लूट गिरोह के दस लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय लूट गिरोह के सरगना सहित उसके 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 9:21 PM

प्रतिनिधि, जमुई. जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय लूट गिरोह के सरगना सहित उसके 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने करीब 20 घंटे तक लगातार छापेमारी कर अलग-अलग जगह से सभी लूट गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार सदस्यों के पास से लूटी हुई मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान भी बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र में बीते चार मई को हुए लूटकांड को लेकर की गयी कार्रवाई के दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि बीते चार मई को सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकौनी-पोहे नहर पर अचंभो गांव निवासी रमाकांत सिंह के साथ अपराधियों ने हथियार के बल पर मोटरसाइकिल एवं मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसे लेकर सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही थी. कांड के उद्वेदन को लेकर एसपी डॉ. शौर्य सुमन के ने एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया था. उक्त टीम ने एक लुटेरा को पहले गिरफ्तार किया, जिसके पास से हथियार बरामद किया गया. फिर उसकी निशानदेही पर लगातार 20 घंटे तक छापेमारी में जमुई के अलावा नवादा से अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

जमुई व नवादा से गिरोह के सदस्याें को किया गया गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने इस दौरान नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी दिपुल चौधरी पिता महेश चौधरी, नवादा जिला के रूपो थाना क्षेत्र के भीखनपुर निवासी सड्डू चौधरी पिता सुरेश चौधरी, नवादा जिले के धमौल थाना क्षेत्र के इटारी निवासी प्रदीप कुमार पिता रामबालक यादव, नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र के काजिकटार निवासी संदीप कुमार पिता खेलावन यादव, शेखपुरा जिले के कसार थाना क्षेत्र के बरनी निवासी राहुल कुमार पिता सुदामा यादव, नवादा जिले के पकरी बरमा थाना क्षेत्र के लियो सिमरिया गांव निवासी नीतीश कुमार पिता मिथिलेश दास, नवादा जिला के रजौली थाना क्षेत्र के रजौली निवासी सोनू कुमार पिता सुभाष सिंह, जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रिसीडीह निवासी प्रवीण कुमार पिता आनंदी यादव, नवादा जिला के धमौल थाना क्षेत्र के इटारी निवासी कौशल कुमार पिता बद्री यादव तथा जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामडीह निवासी संटू यादव पिता उपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है.

पिस्टल और बाइक बरामद, बिहार के कई जिलों में दर्ज थे मामले

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी पिस्टल, छह कारतूस, नौ मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अंतरराज्यीय लूट गिरोह के सदस्य हैं. इन पर जमुई के अलावे अन्य कई जिलों में लूटकांड के मामले दर्ज हैं. जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ सिकंदरा थाना के अलावा पटना जिले के आलमगंज थाना कांड संख्या 359/23, नवादा जिले के कौआकोल थाना कांड संख्या 161/24, नवादा जिले के धमौल थाना कांड संख्या 26/24, नवादा जिले के धमौल थाना कांड संख्या 27/24, नवादा जिले के कौवाकोल थाना कांड संख्या 140/24 सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के अलावे सिकंदरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार पाठक, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक पीयूष कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रीमा कुमारी सहित तकनीकी शाखा के पदाधिकारी, कर्मी एवं जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version