डेढ़ किमी पीछा कर पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा, 20 लीटर शराब बरामद
पुलिस ने खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर के समीप करीब डेढ़ किलोमीटर का पीछा कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
खैरा. पुलिस ने खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर के समीप करीब डेढ़ किलोमीटर का पीछा कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने उसके पास से 20 लीटर देसी शराब भी बरामद की है. सूचना मिलने के बाद एएलटीएफ 5 की टीम ने नरियाना पुल के समीप वाहनों की जांच शुरू की. इस दौरान एक बाइक सवार पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया, जिसका पुलिस ने पीछा किया. पुलिस टीम ने करीब डेढ़ किलोमीटर उसका पीछा कर उसे पकड़ तथा उससे पूछताछ की. गिरफ्तार शराब तस्कर पैलबाजन गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव पिता दु: खहरन यादव है. उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले 10 दिनों से लगातार शराब लाने ले जाने का काम कर रहा था तथा हर ट्रिप में उसे करें 500 रुपये का मुनाफा हो जाता था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है