Loading election data...

प्रह्लाद हत्याकांड के मुख्य आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में बीते 12 सितंबर को हुए प्रह्लाद यादव हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 8:49 PM

जमुई. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में बीते 12 सितंबर को हुए प्रह्लाद यादव हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गोरेलाल यादव को गिरफ्तार किया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बताते चले कि बीते 12 सितंबर को सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज गांव में प्रह्लाद यादव की कुदाल से काटकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना का आरोप प्रह्लाद यादव के तीनों भतीजे पर लगाया गया था तथा जांच के दौरान पुलिस को उनके भतीजे के घर से खून लगा हुआ कुदाल भी बरामद कर लिया गया था. घटना के बाद से ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. जिस टीम के द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गोरेलाल यादव को मिर्जागंज से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान उसने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गौरतलब है की जमीन बंटवारे को लेकर मृतक प्रह्लाद यादव का उनके भतीजे के साथ विवाद चल रहा था. प्रह्लाद यादव की कोई संतान नहीं थी और उनके भतीजे उसकी जमीन को बेचना चाहते थे, जिस पर प्रह्लाद यादव ने सहमति नहीं जताई थी. इसी घटना को लेकर उनके भतीजे ने कुदाल से प्रह्लाद यादव की हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस के द्वारा बरामद कुदाल को वैज्ञानिक जांच के लिए एसएफएल भेजा गया है. शेष बचे हत्यारोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version