पुलिस ने लखीसराय से शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

पहले ही गिरोह के चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:54 PM

जमुई. पुलिस ने जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में हुई ठगी की वारदात में शामिल एक अन्य अपराधी को लखीसराय जिले से गिरफ्तार किया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के साथ ठगी व लूट की वारदात हुई थी. इस मामले में पुलिस पहले ही कांड का उद्भेदन कर उसमें शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक कार, एक कट्टा, तीन गोली और नकद रुपये भी बरामद किये थे. इसी मामले में गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए हमने घटना में शामिल एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि रविवार को मलयपुर थाना एवं तकनीकी सेल के संयुक्त अभियान में इसी अपराध में संलिप्त और इस गिरोह के सक्रिय सदस्य शातिर अपराधी रामजी साव पिता कपिलदेव साव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उक्त अपराधी को लखीसराय जिले के अमहरा थाना क्षेत्र के रामनगर से गिरफ्तार किया है. कहा कि ये सभी गिरफ्तार अपराधी एक संगठित गिरोह के रूप में देवघर, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय जिलों में भोले-भाले व्यक्तियों को कार से सुनसान स्थान पर ले जाकर लूटपाट करते थे. उन्हें शारीरिक क्षति पहुंचाते थे. उनसे ठगी करते थे. एसडीपीओ ने बताया कि रामजी साव की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराध से जुड़े कांडों में पुलिस को महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं उद्भेदन में सहायता मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version