पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, चालकों से वसूला जुर्माना
नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग के परसामा गांव के समीप शुक्रवार को सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार एवं एसआइ पंचम कुमार के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया.
अलीगंज. नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग के परसामा गांव के समीप शुक्रवार को सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार एवं एसआइ पंचम कुमार के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. सहायक थाना अध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में वाहन चालक से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र के साथ हेलमेट समेत अन्य दस्तावेज की जांच की गई. त्रुटि पूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के वाहन चालको का चालान काटा गया. उन्होंने बताया कि जांच अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना, यातायात नियमों का पालन करवाना और संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखना है. थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि जांच के क्रम में वाहन चालक से लगभग बीस हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. उन्होंने बताया कि जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है