चचेरे भाई को फंसाने के लिए रची थी बेटे के अपहरण की साजिश, तीन गिरफ्तार

जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवडीह गांव से 14 वर्षीय किशोर के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:31 PM

जमुई. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवडीह गांव से 14 वर्षीय किशोर के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि अपने चचेरे भाई को फंसाने के लिए परिवार के लोगों ने एक विधवा महिला के बेटे के अपहरण की झूठी कहानी रची तथा विस्फोटक अधिनियम में प्राथमिक दर्ज कराने को लेकर घर में बम रखने की अफवाह भी फैलाई. इसे लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया कि बीते 18 नवंबर को सिकंदरा थाना क्षेत्र के शिवडीह गांव में एक 14 वर्षीय किशोर के अपहरण एवं घर में अपहरणकर्ताओं द्वारा बम जैसा कोई सामान रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई तथा गांव निवासी स्व. प्रसादी मांझी की पत्नी काशी देवी ने लिखित आवेदन देकर सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की. एसपी ने बताया कि इस दौरान पुलिस में 50 से अधिक मोबाइल नंबर का सीडीआर तथा लोकेशन खंगाला एवं सभी जगह का सीसीटीवी विश्लेषण भी किया गया. उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में यह सामने आया कि फेकन शर्मा एवं अन्य एक अभियुक्त के द्वारा काशी देवी एवं उसकी बेटी के साथ मिलकर उसके बेटे के झूठे अपहरण की साजिश रची गयी तथा बम रखकर अपने चचेरे भाइयों को झूठे केस में फंसाने की साजिश की गयी. पुलिस ने मामले में काशी देवी उसकी बेटी मिन्ता कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य साजिशकरता फेकन शर्मा एवं एक अन्य फरार अभियुक्त के विरुद्ध अपहरण एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के झूठे कांड के आपराधिक साजिश करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दिया है. छापेमारी दल में सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह, झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मी कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षण क्षैबर राम सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version