पुलिस ने दो हजार किलो महुआ को किया नष्ट

पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर सोमवार को थाना क्षेत्र के गोविंदपुर, दिघरा, धमना, सलैया समेत जंगली क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:12 PM

झाझा. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर सोमवार को थाना क्षेत्र के गोविंदपुर, दिघरा, धमना, सलैया समेत जंगली क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शराबबंदी सफल बनाने को लेकर जंगली क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया और इस दौरान शराब बनाने को लेकर रखे गये करीब दो हजार किलो महुआ को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही शराब माफिया सारा सामान छोड़कर फरार हो गये. पुलिस शराब बनाने को लेकर उपयोग किया जा रहा सामान जब्त किये हैं. सभी शराब तस्कर की शिनाख्त कर ली गयी है. गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी अभियान में पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार, कुंज बिहारी, मुकेश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version