6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों से लापता व्यक्ति को पुलिस ने नाटकीय ढंग से किया बरामद

लछुआड़ थाना क्षेत्र के मरकामा गांव निवासी हैं सत्यप्रकाश उर्फ शंभु पांडेय

सिकंदरा. दो दिनों से लापता लछुआड़ थाना क्षेत्र के मरकामा गांव निवासी सत्यप्रकाश उर्फ शंभु पांडेय को पुलिस शनिवार को नाटकीय ढंग से सकुशल बरामद करने में सफल रही. शंभु पांडेय की बरामदगी जिले के खैरा स्थित सोनो रोड से हुई है. विदित हो कि शंभु पांडेय गुरुवार की दोपहर घर से अलीगंज प्रखंड कार्यालय के लिए निकले थे, जिसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे. इस संबंध में गुरुवार की देर रात शंभु पांडेय के भाई जयप्रकाश पांडेय ने लछुआड़ थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. जिसके बाद से ही लछुआड़ पुलिस शंभु पांडेय के खोजबीन में जुटी थी. इस दौरान शुक्रवार को शंभु पांडेय का मोबाइल औलिया पहाड़ स्थित कैलाश डैम के समीप एक झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया. उनके परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत थे. वहीं पुलिस के द्वारा भी लगातार छानबीन की जा रही थी. इसी दौरान शनिवार को शंभु पांडेय ने अपने किसी मित्र को फोन कर अपहर्ता के चंगुल से छूट कर खैरा बाजार के समीप होने की जानकारी दी. उक्त व्यक्ति के द्वारा इसकी सूचना लछुआड़ पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने खैरा पहुंच कर सोनो रोड से शंभु पांडेय को सकुशल बरामद कर लछुआड़ थाना लाया. पुलिस शंभु पांडेय से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने कहा कि शंभु पांडेय ने पूछताछ में बताया कि अलीगंज प्रखंड कार्यालय से लौट कर दरखा मोड़ पहुंचा था. जहां से स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने जबरन गाड़ी पर बैठा कर अगवा कर लिया. वहीं दो दिन अंजान स्थान पर रखने के बाद अपहर्ता द्वारा उसे शनिवार की दोपहर रिहा कर दिया गया. हालांकि पूछताछ के बाद शंभु पांडेय द्वारा बतायी जा रही बातें पुलिस के गले नहीं उतर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूरे मामले के सत्यापन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें