Loading election data...

फर्जी IPS मिथलेश की तलाश में है पुलिस, धोखाधड़ी और झूठी कहानी का हुआ खुलासा

Fake IPS: बिहार के जमुई जिले में फर्जी IPS बनकर लोगों को धोखा देने वाले मिथिलेश मांझी की कहानी अब एक जटिल मोड़ ले रही है. पिछले महीने मिथिलेश को पुलिस ने IPS की वर्दी में गिरफ्तार किया था. जिसके पास एक नकली रिवॉल्वर भी थी. गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया था कि मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे आईपीएस बनने का सपना दिखाया और इसके लिए उससे ढाई लाख रुपये की ठगी की.

By Anshuman Parashar | October 2, 2024 8:28 PM

बिहार के जमुई जिले में फर्जी IPS बनकर लोगों को धोखा देने वाले मिथिलेश मांझी की कहानी अब एक जटिल मोड़ ले रही है. पिछले महीने मिथिलेश को पुलिस ने IPS की वर्दी में गिरफ्तार किया था. जिसके पास एक नकली रिवॉल्वर भी थी. गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया था कि मनोज सिंह नाम के एक व्यक्ति ने उसे आईपीएस बनने का सपना दिखाया और इसके लिए उससे ढाई लाख रुपये की ठगी की.

SDPO ने क्या बताया

हालांकि पुलिस की जांच में मिथिलेश के दावों में कई झूठी बात पाई गईं. जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि मिथिलेश ने जानबूझकर पुलिस को गुमराह किया. जब पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान पूछ ताछ की तो उसके द्वारा बताए गए नंबर पर संपर्क किया तो पता चला कि मिथिलेश ने जिस मनोज सिंह का जिक़्र किया था उसका नंबर पहले से ही बंद था. पुलिस ने उस नम्बर की जांच की तो पता चला की पिछले तीन महीने से वो नम्बर ऑफ था. इस संदिग्ध जानकारी ने पुलिस की जांच को और अधिक तेज कर दिया.

पुलिस ने जब मिथलेश के मोबाइल डिटेल खंगाला तो

पुलिस ने जब मिथिलेश के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि 20 सितंबर को वह खैरा में नहीं था जैसा कि उसने दावा किया था. इसके बजाय वह लखीसराय में जूते खरीदने गया था. इस बीच मिथिलेश ने मनोज सिंह की पहचान नहीं की जिससे उसके दावों की विश्वसनीयता पर और सवाल उठ गए.

ये भी पढ़े: पूर्णिया में छात्रों का नहाने का शौक बना दर्दनाक हादसा, दो की गई जान

मिथलेश के मामा से पूछ ताछ करने पर पता चला

पुलिस को हैरानी तब हुई जब मिथिलेश के मामा ने भी पुलिस को बताया है कि उन्होंने कभी अपने भांजे को पैसे नहीं दिए थे. जबकि पहले मिथिलेश ने कहा था कि उसके मामा ने उसे 2 लाख रुपये दिए थे. यह खुलासा मिथिलेश की कहानी को और अधिक संदिग्ध बना रहा है.

Next Article

Exit mobile version