कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद जिंदगी की जंग हार गये पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार

सिकंदरा के पूर्व थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद जिंदगी की जंग हार गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 9:41 PM

सिकंदरा. सिकंदरा के पूर्व थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद जिंदगी की जंग हार गये. लंबे समय से कैंसर जैसे असाध्य रोग से ग्रसित चंदन कुमार का मंगलवार की सुबह पटना के एक अस्पताल में निधन हो गया. पूर्व थानाध्यक्ष के निधन की खबर पहुंचते ही क्षेत्र के लोगों में भी शोक की लहर दौड़ गयी. दिवंगत पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार पटना जिला के बादपुर गांव के निवासी थे. निधन के उपरांत उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव बादपुर लाया गया. जहां पुलिस बल के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी. उनके निधन पर पर प्रशासनिक, राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ ही आम लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की. चंदन कुमार की पहचान 2009 बैच के तेज तर्रार व कर्मठ पुलिस पदाधिकारी के रूप में थी. सिकंदरा थाना में अपने छोटे से कार्यकाल के दौरान ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने अपने व्यवहार व बेहतर पुलिसिंग से लोगों के दिल पर अमिट छाप छोड़ दी थी. चंदन कुमार को बेहतर पुलिसिंग के साथ ही थाने को सजाने संवारने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. लखीसराय जिला के सूर्यगढ़ा व बड़हिया थाना में पदस्थापन के दौरान उनकी पहल और प्रयास से ही थाना का सौंदर्यीकरण किया गया था. लोकसभा चुनाव के पूर्व लखीसराय जिला से स्थानांतरित होकर चंदन कुमार जमुई आये थे. इसके बाद एसपी शौर्य सुमन के ने उन्हें सिकंदरा थाना की कमान सौंपी गयी थी. पांच फरवरी को सिकंदरा थाना में थानाध्यक्ष के पद पर योगदान देने के बाद से ही वे सिकंदरा थाना की सूरत बदलने में जुट गये. लगभग साढ़े तीन माह के छोटे से कार्यकाल में ही उनके द्वारा थाना परिसर में सौंदर्यीकरण को लेकर कई कार्य किये गये थे. पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग के कारण वे जल्द ही आमजनों में लोकप्रिय हो गये.

असाध्य बीमारी से जूझते हुए दायित्व का पालन करते रहे

चंदन कुमार कुछ समय से कैंसर जैसे असाध्य बीमारी से जूझ रहे थे. उसके बावजूद वे पूरी कर्मठता और तन्मयता से अपने दायित्व का निर्वहन करते रहे. वे पिछले कई माह से सिर्फ तरल पदार्थ पर जी रहे थे. परंतु उन्होंने कभी लोगों को अपनी बीमारी का अहसास नहीं होने दिया. मई माह में वे इलाज के लिए मुंबई गये. उसके बाद से ही लोगों को उनके स्वस्थ होकर वापस लौटने की उम्मीद थी. लेकिन मंगलवार की सुबह उनके मौत की खबर ने लोगों को झकझोर दिया. बताया जाता है कि जुझारू प्रवृति के पुलिस अधिकारी चंदन कुमार पूरी जीवटता के साथ कैंसर से जंग लड़ रहे थे. इस दौरान दो बार उनके पेट का ऑपरेशन किया गया. दूसरी बार हुई सर्जरी काफी सफल रही और वे कैंसर से रिकवर भी कर रहे थे. लेकिन 13 दिसंबर को पटना स्थित आवास पर उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ. जिसके बाद वे कोमा में चले गए. 18 दिन से जिंदगी और मौत से जूझने के बाद मंगलवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर पहुंचते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटु कुमार सिंह, लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक, अवर निरीक्षक क्षैबर राम समेत कई पुलिस पदाधिकारियों व आमजनों ने पूर्व थानाध्यक्ष चंदन कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version