Jamui News : Follow up : एक्स गर्लफ्रेंड ने कहा- अपनी नयी गर्लफ्रेंड से मिलने गया था शुभम, ढूंढ़ने पहुंचे तो मिली थी लाश

शुभम के भाई गौतम कुमार ने थाना में दिया लिखित आवेदन, पुलिस कर रही छानबीन

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 10:00 PM

जमुई.

जिले के खैरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी विकास कुमार सिंह के पुत्र शुभम कुमार की हत्या मामले में उसकी दो गर्लफ्रेंडों का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि शुभम की एक्स गर्लफ्रेंड ने ही उसके वर्तमान गर्लफ्रेंड से मिलने जाने की बात उसके पिता से फोन पर बतायी थी. इतना ही नहीं शुभम की एक्स गर्लफ्रेंड ने ही उसके पिता को उसकी नयी गर्लफ्रेंड और उसके पिता का नंबर भी दिया था. दरअसल शुभम की हत्या को लेकर उसके भाई गौतम कुमार ने सदर थाना में लिखित आवेदन दिया है. अपने आवेदन में उसने बताया कि मेरा भाई शुभम कुमार और दोनों लड़की एक साथ पढ़ते थे. मुझे पता चला था कि कुछ समय से उसका सरारी गांव के एक लड़की के साथ प्रेम संबंध चल रहा है. वह परिवार से छिप कर लगातार उस लड़की से मिलने जाया करता था. 11 जुलाई को उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ने मेरे पिता को फोन किया और कहा कि शुभम अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया है. वह पहले मुझसे प्यार करता था, लेकिन अब वह मुझसे प्यार नहीं करता. शुभम की एक्स गर्लफ्रेंड ने ही उसके पिता को उसकी वर्तमान गर्लफ्रेंड और उसके पिता का नंबर दिया था. इसके बाद उसने यह अभी बताया था कि वह उससे मिलने सरारी गांव गया है. उसकी एक्स गर्लफ्रेंड के बताये अनुसार ही शुभम के परिजन उसे ढूंढने पहुंचे थे और ढूंढने के दौरान बीते शुक्रवार सुबह सरारी गांव के नहर से शुभम की लाश बरामद की गयी थी. बहरहाल इस घटना में पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

गौरतलब है कि जिले के खैरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी विकास कुमार सिंह, जो वर्तमान में जिला मुख्यालय के सिरचंद नवादा में रहते हैं, के बेटे का शव मिला था. विकास कुमार सिंह का पुत्र शुभम कुमार बीते 10 जुलाई की शाम 7:00 बजे के करीब घर से यह कह कर निकाला था कि वह बाजार जा रहा है. इसके बाद से उसका कुछ भी पता नहीं चल सका था और दो दिनों के बाद बीते शुक्रवार सुबह उसकी लाश सरारी गांव के नहर से बरामद की गयी. आशंका जतायी जा रही है कि प्रेम प्रसंग में ही उसकी हत्या कर दी गयी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. इसमें फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. जो भी संलिप्त होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version