नक्सलियों के धर पकड़ के लिए बिहार-झारखंड पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान

बीते शुक्रवार देर रात चकाई प्रखंड के चिहरा थाना क्षेत्र के गरूरबाद गांव के समीप निर्माणाधीन पुल में नक्सली पर्चा मिलने के बाद पुलिस ने रविवार को भी क्षेत्र में जांच अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:22 PM
an image

चकाई. बीते शुक्रवार देर रात चकाई प्रखंड के चिहरा थाना क्षेत्र के गरूरबाद गांव के समीप निर्माणाधीन पुल में नक्सली पर्चा मिलने के बाद पुलिस ने रविवार को भी क्षेत्र में जांच अभियान चलाया. जानकारी के अनुसार, एएसपी अभियान औंकारनाथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस चिहरा थाना क्षेत्र का बोंगी, बरमोरिया पंचायत के राजाडुमर, टोला पहाड़, बोंगी, गुरुरबाद, पन्ना, तेलंगा, राजा डुमर, मड़वा, गादीलाख सहित अन्य गांव के ग्रामीण क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने इस दौरान घटना के बाबत कई ग्रामीणों से पूछताछ भी की. चिहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर भेलवाघाटी थाना जाकर वहां की पुलिस के सहयोग से उस क्षेत्र के संदिग्ध नक्सली, पूर्व में आपराधिक घटना में भी शामिल लोगों के बाबत भी जानकारी ली गयी है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर पुलिस काफी गंभीरता से कार्य कर रही है. पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मियों को बिना भय के कार्य करने को कहा गया है. ऑपरेशन जारी है जल्द ही ममला का उद्भेदन कर दिया जायेगा. इस अभियान में स्थानीय पुलिस, बीएमपी, एसटीएफ के अलावा भेलवा घाटी थाना की पुलिस भी शामिल है. जानकारी के अनुसार, चिहरा थाना क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. इस क्षेत्र में नक्सलियों ने कई बार नक्सली घटना को अंजाम दिया है. दो-चार वर्ष पूर्व नक्सलियों का इतना खौफ रहता था कि घटना के बाद पुलिस भी घंटों बाद ही घटनास्थल पर पहुंचती थी. लेकिन वर्तमान में पुलिस द्वारा लगातार कंबिंग ऑपरेशन चलाकर कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, कई नक्सली मारा गया. पुलिसिया कार्रवाई से नक्सली संगठन कमजोर हुआ और नक्सली घटना में भारी कमी आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version