पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

तीस हजार रुपये वसूला जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:32 PM
an image

गिद्धौर. जिला परिवहन पदाधिकारी के दिशा-निर्देश पर गिद्धौर के समीप सोमवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दोपहिया वाहनों के डिक्की टूल बॉक्स आदि की सघनता से जांच की गयी. जांच के क्रम में कई दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर यातायात नियमों की अनदेखी पर जुर्माना वसूला गया. सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने का भी निर्देश पुलिस पदाधिकारी द्वारा दिया गया. इसके साथ ही कहा गया कि हमेशा ही अपने साथ गाड़ी के कागजात ले कर चलें, वाहन जांच के दौरान दोपहिया चार पहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गयी, चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने और दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की अपील की गयी. जांच के दौरान कई वाहनों से बतौर जुर्माना 30 हजार रुपया वसूला गया. इस वाहन जांच अभियान में परिवहन विभाग के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

पुलिस ने दर्जन भर डीजे को किया जब्त, दुर्गा पूजा को लेकर कार्रवाई

खैरा. दशहरा के दौरान प्रशासन ने डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है. इसके बावजूद अलग-अलग जगह पर डीजे का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस की टीम ने खैरा थाना क्षेत्र के खैरा व गोपालपुर में करीब एक दर्जन जगहों पर कार्रवाई करते हुए डीजे और उसकी पूरी मशीनरी को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि डीजे के इस्तेमाल पर रोक लगायी गयी है. इसके बावजूद जो लोग डीजे बजाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version