सोनो. स्थानीय पुलिस ने सोनो थाना के गेट के समीप गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कई वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला. पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान अभी जारी रहने की संभावना है. चेकिंग के दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों के कागजातों, डिक्की, हेलमेट आदि की जांच की गयी. गुरुवार को वाहन चेकिंग अभियान में एसआई अमित कुमार, एसआई कुणाल कुमार व पुलिस जवानों शामिल थे. पुलिस ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी गुजरने वाले दोपहिया वाहनों के कागजात, डिक्की, हेलमेट आदि की भी जांच की गयी. इस अभियान में दर्जनों दोपहिया वाहनों के आवश्यक कागजातों की बारीकी से जांच की गयी व जुर्माना वसूला गया. अभियान से दोपहिया वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है