12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड्डू सिंह हत्याकांड में हत्यारोपित गुलशन के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह पंचायत के केवाली गांव में शुक्रवार को सोनो पुलिस ने गुड्डू सिंह हत्याकांड के फरार आरोपित गुलशन कुमार के घर इश्तेहार चिपकाया.

सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूडीह पंचायत के केवाली गांव में शुक्रवार को सोनो पुलिस ने गुड्डू सिंह हत्याकांड के फरार आरोपित गुलशन कुमार के घर इश्तेहार चिपकाया. न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चस्पाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. झाझा पुलिस निरीक्षक सह सोनो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ढोल-नगाड़े के साथ केवाली के दक्षिण टोला पहुंची पुलिस ने कार्रवाई के दौरान ढोल भी बजवाये और मिनी लाउडस्पीकर से संबोधित कर ग्रामीणों को जानकारी दी. इसके साथ ही आरोपित को जल्द से जल्द सरेंडर होने की चेतावनी भी दी. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की जायेगी. इश्तेहार चस्पा की इस कार्रवाई को देखने ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गयी. विदित हो कि बीते 20 सितंबर 2024 की शाम केवाली गांव निवासी गुड्डू सिंह की हत्या पड़ोसी युवक द्वारा गोली मारकर कर दी गयी थी. घटना तब घटी जब बिजली विवाद को खत्म करने ग्रामीणों की पंचायत हो रही थी. इस हत्याकांड में मृतक के पुत्र ने पड़ोसी योगेंद्र सिंह के दो पुत्र गुलशन कुमार और सुमन कुमार उर्फ सोनू को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एक आरोपित सुमन कुमार उर्फ सोनू ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था, लेकिन गुलशन अभी भी फरार है. पुलिस ने न्यायालय में इश्तेहार चस्पा के उपरांत कुर्की जब्ती की प्रक्रिया के लिए आवेदन दिया था. वहीं तीन दिन पूर्व घटनास्थल पंचायत भवन की दीवार पर इस हत्याकांड से जुड़ी धमकी भरा पोस्टर चिपकाने के बाद भय का माहौल बन गया था. इधर, पुलिस ने इश्तेहार चिपकाने के लिए न्यायालय में दिये गए आवेदन पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने पुलिस को उक्त कार्रवाई का आदेश दे दिया. न्यायालय से प्राप्त आदेश के आलोक में शुक्रवार को बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने ढोल नगाड़े के बीच स्वतंत्र साक्षी के सामने आरोपित के घर इश्तिहार चस्पा किया. इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष के अलावे एसआई विशाल कुमार सिंह, चंद्रदेव महतो, संजय कुमार व ब्रजेश कुमार पांडेय के अलावे पुलिस बल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें