गिद्धौर. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड से गिद्धौर लाये जा रहे एक महिंद्रा एक्स यू वी वाहन से 38 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया है. वहीं शराब तस्करी मामले में कार्रवाई के दौरान वाहन पर सवार शराब तस्कर सहित वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि बीते गुरुवार की देर रात्रि गिद्धौर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झाझा की ओर से एक महिंद्रा एक्स यू वी वाहन में भरकर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप गिद्धौर ले जायी जा रही है, जिसपर पुलिस द्वारा गिद्धौर थाने के समीप बैरिकेडिंग लगा वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी गयी. इस दौरान थाने से कुछ दूर पहले ही पुलिस को अपनी ओर आते देख वाहन पर सवार शराब तस्कर व वाहन चालक यू टर्न लेकर झाझा की ओर ही जाने लगा, जिसे पुलिस ने उक्त वाहन का पीछा कर गंगरा गांव जाने वाली सड़क पर शराब लदे वाहन को रोका, जब तक पुलिस पदाधिकारी वाहन से उतरते तब तक वाहन पर सवार तस्कर व चालक वाहन छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गंगरा गांव जाने वाली सड़क से विदेशी शराब लदे वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है, उक्त वाहन से 38 कार्टन शराब बरामद की गयी है, इसमें कुल 912 बोतल में कुल 342 लीटर शराब बरामद किया गया है. उक्त शराब व वाहन को जब्त कर पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. कार्रवाई में एसआइ उमेश प्रसाद, अनुज कुमार, रंजीत पासवान, आयुषी कुमारी सहित पुलिस बल के कई जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है