पुलिस ने बरामद किये 47 मोबाइल फोन, युवक हिरासत में

बांका जिले के तीन पहाड़ी निवासी के रूप में हुई युवक की पहचान

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 9:41 PM

जमुई. लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है. इस कड़ी में सोमवार देर रात पुलिस ने जिला मुख्यालय स्थित अतिथि चौक पर एक वाहन से 47 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस अतिथि चौक पर सोमवार देर रात वाहनों की जांच कररही थी. इस दौरान एक वाहन चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगा. उसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वाहन की तलाशी में 47 मोबाइल फोन बरामद हुआ. इसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया. युवक की पहचान बांका जिले के तीन पहाड़ी निवासी के रूप में की गयी है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस के द्वारा अलग-अलग जगह पर कार्रवाई की गई थी तथा बीते एक-दो दिन में जिले के अलीगंज, झाझा, खैरा, बरहट थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पांच लाख से अधिक रुपया बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई लगातार जारी है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थाना की पुलिस कुछ भी बताने से इंकार किया.

Next Article

Exit mobile version