Loading election data...

पुलिस ने चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में शराब की बरामद

शराब तस्कर चालक व अन्य फरार

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:09 PM

झाझा. पुलिस ने झाझा-जमुई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोहजना के पास से अर्धरात्रि को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि इस दौरान वाहन चालक और शराब माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. एलटीएफ प्रभारी सह इंस्पेक्टर संजय कुमार यादव और पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह की देखरेख में पुलिस टीम उक्त स्थल पर छापेमारी के लिए गयी. यहां पाया कि एक चार पहिया वाहन तेजी से सोनो की ओर से जमुई की ओर जा रहा है. जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह तेजी से भागने लगा .तभी अनियंत्रित वाहन एक वृक्ष से टकरा गया. जब तक पुलिस वाहन के पास पहुंची, तब तक वाहन में सवार लोग फरार हो गये. जब उक्त गाड़ी की तलाशी ली गयी, तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली. पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार ने बताया कि उक्त चार पहिया वाहन संख्या बीआर 01एस 3419 को जब्त कर थाना लाया गया. जब्त वाहन से रॉयल स्टैग कंपनी की 375 एमएल की 136 बोतल ,रॉयल चैलेंज कंपनी की 375 एमएल की 160 बोतल ,इंपीरियल ब्लू कंपनी की 375 एमएल की 100 बोतल के अलावे में मैकडोबल कंपनी की 375 एमएल की 24 बोतल शराब बरामद हुई. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कुल 197.5 लीटर विदेशी शराब मिली है, जिसकी कीमत खुले बाजार में लगभग डेढ़ लाख रुपये है. प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि बरामद शराब, वाहन चालक व शराब माफिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्जकर छानबीन शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version