जमुई. असम में बीएसएनल में एसडीओ के पद पर कार्यरत एक एसडीओ को बांका पुलिस जमुई में ढूंढ़ रही है. जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ से वो लापता हो गये थे. इसके बाद विजय कुमार प्रसाद की तलाश में बांका पुलिस जमुई पहुंची और खोजबीन की. जानकारी के अनुसार विजय कुमार प्रसाद मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के मोहद्दीपुर थाना क्षेत्र के सकरा गांव के रहने वाले हैं और असम राज्य में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं. वे असम से देवघर जाने के लिए निकले थे. 24 जुलाई के बाद से ही परिजनों का उनसे कोई कांटेक्ट नहीं हो सका है. बताया जाता है कि वो बेलहर थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के पास पहुंचे और लापता हो गये. एसडीओ विजय कुमार प्रसाद के भाई शत्रुघ्न प्रसाद ने बेलहर थाने में उनके लापता होने को लेकर आवेदन दिया है. उनके अनुसार आखिरी बार 24 जुलाई को 1:30 को उनसे बात हुई थी. लेकिन इसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो सका है. पुलिस भी लगातार उनकी तलाश कर रही है. इसी क्रम में बांका जिला के बेलहर थाना के पुलिस पदाधिकारी सह केस के अनुसंधानकर्ता राजेश कुमार लापता एसडीओ विजय कुमार प्रसाद के भाई शत्रुघ्न प्रसाद व भगीना चितरंजन कुमार के साथ जमुई पहुंची व खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है