23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : पुलिस ने जब्त की 11 कार्टून बीयर व कार, एक गिरफ्तार

लखीसराय निवासी चालक किया गया गिरफ्तार

चकाई.

बिछकोड़वा पुलिस द्वारा बीते गुरुवार की देर रात चकाई-दुलमपुर मुख्य मार्ग पर थाना के नकटा गांव के समीप एक कार नंबर डब्लू बी 44 सी-0674 से भारी मात्रा में बीयर जब्त की गयी. मौके से भाग रहे वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसकी पहचान निरंजन कुमार पिता कृष्ण नंदन सिंह ग्राम मालपुर थाना पिपड़िया जिला लखीसराय के रूप में की गयी. इस बाबत बिछकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि बीती रात्रि 10 बजे के करीब थाना क्षेत्र के करही मोड़ पर गश्त कर रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि नकटा की और से एक हरे रंग की शेवरले कार भारी मात्रा में बीयर लेकर बिछकोड़वा की और आ रही है. पुलिस नकटा की और बढ़ी तो पुलिस को आते देख चालक कार को विपरीत दिशा में भगाने लगा. इसी बीच कार एक गड्डे में फंस गयी. वहीं पुलिस को नजदीक आते देख कार चालक कार से निकलकर भागने लगा. उसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो कार में रखा 11 कार्टून कुल 108 लीटर बीयर बरामद किया. इसमें दो कार्टून गॉड फादर कंपनी का तथा 9 कार्टून किंग फिशर कंपनी का बीयर जब्त किया गया. वहीं पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उसने बताया कि वह झारखंड से बीयर खरीदकर बिहार के लखीसराय ले जा रहा था. जब पुलिस ने उससे बीयर खरीदने का पेपर मांगा, तो वह पेपर नही दे सका. पुलिस कार सहित बीयर जब्त कर थाने ले आयी. वहीं चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ ऋषिकेश सिंह व बिछकोड़वा थाना की पुलिस शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें