14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से 24 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार

पुलिस ने खैरा-जमुई मुख्य मार्ग पर सिंगारपुर के समीप कार्रवाई करते हुए एक बाइक से 24 बोतल विदेशी शराब बरामद की है.

खैरा. पुलिस ने खैरा-जमुई मुख्य मार्ग पर सिंगारपुर के समीप कार्रवाई करते हुए एक बाइक से 24 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. हालांकि इस दौरान तस्कर फरार हो गया. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि एंटी लिकर टास्क फोर्स-05 प्रभारी विद्यारंजन कुमार को यह सूचना मिली थी कि उक्त रास्ते से अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद एएलटीएफ के द्वारा वाहनों की जांच शुरू की गई. उन्होंने बताया कि इस दौरान जब एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल की जांच की गई, तब उसकी डिक्की तथा बोरा में भूसे के बीच रखकर लाई जा रही विदेशी शराब को जब्त किया गया है. इस दौरान रॉयल स्टैग ब्रांड के 375 मिलीलीटर शराब की 24 बोतले जब्त की गई है. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने उक्त बाइक और शराब को जब्त कर लिया है तथा मामले में कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें