जमुई. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शराब की बड़ी खेप को जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने तीन व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. चार मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल को बरामद किया है. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान जिले के गरही थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध शराब कारोबार की सूचना पर कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 200 लीटर देसी शराब बरामद की है. जबकि चार मोटरसाइकिल एवं तीन मोबाइल भी जब्त की है. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने तीन व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस कार्रवाई को उड़नदस्ता एवं एसएसबी पारसी के सहयोग से अंजाम दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार इलाके में गश्ती की जा रही है. हर प्रकार की हरकतों पर पूरी नजर रखी जा रही है. इसी के दौरान पुलिस को सफलता मिली है.
BREAKING NEWS
चुनाव से पूर्व पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शराब की बड़ी खेप की जब्त
200 लीटर देसी शराब, चार बाइक, तीन मोबाइल जब्त, तीन गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement