22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 1451 बोतल विदेशी शराब किया बरामद

पुलिस ने थाना क्षेत्र के मांगोबंदर पुल के समीप से 1451 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि इस दौरान तस्कर पुलिस की पकड़ से फरार होने में कामयाब रहे.

खैरा. पुलिस ने थाना क्षेत्र के मांगोबंदर पुल के समीप से 1451 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि इस दौरान तस्कर पुलिस की पकड़ से फरार होने में कामयाब रहे. जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शराब कारोबार के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर पांच अलग-अलग थाना में एंटी लिकर टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. इस टीम के द्वारा बीते गुरुवार देर रात खैरा थाना क्षेत्र के केंदुआ के समीप अवैध शराब की सूचना के बाद कार्रवाई की जा रही थी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया की कार्रवाई के दौरान एक पिकअप वाहन को जब रोकने का प्रयास किया गया, तब वह पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास करने लगा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि भागने के क्रम में पिकअप सवार ने मांगोबंदर पुल के समीप बने बैरिकेड में ले जाकर वाहन को ठोकर मार दी और गाड़ी से कूद कर भाग निकला. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गाड़ी में सब्जी रखा हुआ था और जब उसकी जांच की गई तो गाड़ी में से 1451 बोतल विदेशी शराब, लगभग 544.125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि ऐसी संभावना है कि त्योहारों को लेकर शराब की यह खेप ले जाई जा रही थी, जिसे पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है. छापेमारी दल में खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शफीकुर रहमान. खैरा थाना एंटी लेकर टास्क फोर्स प्रभारी विद्यारंजन सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शिवनारायण पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक नंदकिशोर सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक कमलेंद्र सिंह तथा खैरा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

182 बोतल विदेशी शराब व दो बाइक जब्त, एक गिरफ्तार

सोनो. झारखंड से जंगल के रास्ते बाइक द्वारा लायी जा रही विदेशी शराब की खेप को चरकापत्थर पुलिस ने पकड़ा है. प्लास्टिक बोरा में भरकर बाइक से कुल 182 बोतल विदेशी शराब को जब्त की गयी. इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत छुछनरिया पंचायत के केंदुआतरी गांव निवासी स्व दुखन यादव के पुत्र गौरव यादव उर्फ राजेंद्र यादव उर्फ गारहो के रूप में हुई है. यह पहले भी शराब तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है. कार्रवाई थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में की गई जिनके साथ एसआई मनीष कुमार और बीएमपी के जवान थे. जब्त शराब की मात्रा लगभग 103 लीटर पाई गई जिसकी कीमत लगभग सवा लाख रुपये बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें