14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी को ले जाये रहे नौ मवेशियों को पुलिस ने किया जब्त

तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

गिद्धौर. गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग के रतनपुर गांव के समीप स्थित विक्रम केशरी बाबा स्थान के पास कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन वाहन से नौ मवेशियों को जब्त किया, जबकि मौके से तीन पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि तीन मैजिक वाहन से पशु की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद एक टीम बनाकर मौके पर वाहन को रोक कर जांच की गयी. इस दौरान तीनों वाहन से पुलिस ने कुल नौ मवेशियों को बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर कमलेश कुमार पिता जलधर यादव, मो सद्दाम पिता मो निजाम दोनों जमुई सदर थाना क्षेत्र के नीमारंग का रहने वाला है. वहीं तीसरा तस्कर अमित कुमार, पिता महेश यादव सिकंदरा थाना क्षेत्र के कोनन गांव का रहने वाला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों वाहनों को मवेशी समेत जब्त कर गिद्धौर थाना ले जाया गया. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ गिद्धौर थाना कांड संख्या 20/05/24 दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें