6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

छतरपुर नदी घाट पर कार्रवाई

गिद्धौर. प्रखंड स्थित छतरपुर नदी घाट से रविवार को अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर जब्त किया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. अवर निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि पतसंडा पंचायत के छतरपुर नदी घाट से अवैध रूप से बालू उठाव किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गयी. पुलिस ने मौके पर बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया. पुलिस को पीछा करते देख चालक वाहन खड़ी कर फरार हो गया. पुलिस महिंद्रा कंपनी की लाल रंग के बीआर 46ए 7511 नंबर की ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाकर आगे की कार्रवाई कर रही है. अवर निरीक्षक ने बताया कि इस अभियान में मेरे अलावा पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार, मनीष कुमार के साथ-साथ पुलिस जवान शामिल थे.

नौ लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

सोनो. सोनो पुलिस ने रविवार को नौ लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के कुकुरभटो गांव निवासी रामदेव मंडल उर्फ आनंदी मंडल के रूप में हुई है. झाझा पुलिस निरीक्षक सह सोनो थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त गांव में शराब तस्करी की सूचना पर एसआइ संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ जब छापेमारी की तो रामदेव मंडल उर्फ आनंदी के घर से नौ लीटर देसी शराब बरामद हुई. शराब जब्त करते हुए रामदेव उर्फ आनंदी मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें