चकाई. बीती शुक्रवार की देर रात चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग चकाई थानाक्षेत्र के भीतिया के समीप गुप्त सूचना पर एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा जब्त किया गया. वहीं पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है