बंद को लेकर चौकस रहे थाना प्रभारी, करते रहे लगातार गश्ती

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद के दौरान आदर्श थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी, राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ लगातार चौकस दिखे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:49 PM

झाझा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद के दौरान आदर्श थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी, राजकीय रेल थानाध्यक्ष बृंद कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ लगातार चौकस दिखे. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर के अलावा पूरे स्टेशन का गश्ती कर जायजा लिया.उसके बाद लोकल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पूरे शहर में लगातार गश्ती करते रहे. झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह भी पूरे शहर का गश्ती करते रहे. मछली पट्टी चौक, रेलवे कॉलोनी ,मुख्य बाजार समेत अन्य जगहों पर लगातार गश्ती करते रहे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार, संजय कुमार यादव, नंदन कुमार राय, कुंज बिहारी कुमार, निधि कुमारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी लगातार गश्ती करते दिखे. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि भारत बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं. इसे लेकर हमलोग पूरे शहर कि निगरानी किया गया. उन्होंने बताया कि किसी तरह की कोई परेशानी लोगों को ना हो, इसके लिए हमलोग लगातार गश्ती की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version