शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर किया हमला, एक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के नवडीहा महादलित टोला में बीते गुरुवार देर शाम शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) की टीम पर शराब तस्करों और उनके समर्थकों ने पथराव कर दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:34 PM

खैरा. थाना क्षेत्र के नवडीहा महादलित टोला में बीते गुरुवार देर शाम शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) की टीम पर शराब तस्करों और उनके समर्थकों ने पथराव कर दिया. इस दौरान शराब तस्करों ने पुलिस को घेरने का भी प्रयास किया, लेकिन अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंची और उसे वहां से खदेड़ दिया गया. इस दौरान पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार भी किया है.

शराब बनाने व तस्करी करने की मिली थी सूचना

एएलटीएफ 5 की टीम को यह सूचना मिली थी कि नवडीहा महादलित टोला में शराब निर्माण और उसकी तस्करी की जा रही है. इसके बाद एएलटीएफ प्रभारी विद्यरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम छापेमारी करने नवडीहा महादलित टोला पहुंची. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गांव निवासी मोहित कुमार, पिता स्व. सुबोध मांझी के घर से 10 लीटर देसी शराब बरामद की. इस दौरान जब पुलिस की टीम कार्रवाई कर रही थी तभी वहां शराब तस्कराें का हुजूम इकट्ठा हो गया और उन्होंने पुलिस की टीम पर पथराव शुरू कर दिया. हालांकि अतिरिक्त सुरक्षा बल ने सभी तस्करों को खदेड़ दिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने मोहित कुमार पिता स्व. सुबोध मांझी को गिरफ्तार भी कर लिया है. जबकि कई अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है. खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के पास से 10 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है. उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version