Loading election data...

असामाजिक तत्वों व जुआरियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

गिद्धौर थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार की देखरेख एवं अंचलाधिकारी आरती भूषण की अध्यक्षता में शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:20 PM

गिद्धौर. गिद्धौर थाना परिसर में मंगलवार को थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार की देखरेख एवं अंचलाधिकारी आरती भूषण की अध्यक्षता में शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार अवर निरीक्षक पंकज कुमार सहित दर्जनों शांति समिति सदस्यों ने बैठक में मुख्य रूप से भाग लिया. मौके पर सभी सदस्यों से संबंधित पदाधिकारियों ने दीपावली, महापर्व छठ व काली पूजा को सामाजिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. पूर्व प्रमुख श्रवण कुमार, शंभु कुमार केशरी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार पिंकू, कुणाल सिंह, मोहम्मद शेखावत अली सहित दर्जनों शांति समिति सदस्यों ने मुख्य रूप से बैठक में भाग लिया. थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि दीपावली व काली पूजा पर्व के दौरान आस्था से खिलवाड़ करनेवाले असामाजिक तत्वों जुआरियों आदि पर प्रशासन की सख्त निगाह बनी रहेगी. असामाजिक तत्वों एवं उचक्कों को बख्शा नही जायेगा. बैठक में अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार द्वारा छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ सफाई को लेकर संबंधित पंचायतों के मुखिया एवं अन्य प्रतिनिधियों से अपने अपने स्तर से सामाजिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पर्व पर विधि व्यवस्था को ले पहल करने की अपील की. इस मौके पर बैठक में शांति समिति के कई सदस्य गण मौजूद थे.

एसडीओ ने पटाखे की दुकान में की छापेमारी

जमुई. जिले में संचालित अवैध पटाखे की दुकान को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने मंगलवार को छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान जमुई जिला मुख्यालय सहित अलग-अलग जगह पर पटाखा दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी खैरा पहुंचे, जहां दो दुकानदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. इसके अलावा जमुई शहर में भी कई दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि बिना लाइसेंस लिये पटाखा की बिक्री नहीं किया जा सकता है. कुछ दुकानदार को पटाखा बिक्री करते हुए पकड़ा गया है इसे लेकर नियम संगत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version