जहाना हत्याकांड में जेल में बंद पति को रिमांड पर लेगी पुलिस : एसपी

प्रत्येक बिंदु पर थानाध्यक्ष को अनुसंधान का दिया गया निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:10 PM

झाझा. पिछले सप्ताह सतीघाट में पत्नी की हत्या मामले में जेल काट रहे पति को रिमांड पर लिया जायेगा. उसके बाद फिर से पूछताछ की जाएगी. उक्त बातें एसपी मदन कुमार आनंद ने गुरुवार को सतीघाट पहुंचकर ग्रामीणों से कही. हत्याकांड का अनुसंधान करने सतीघाट पहुंचे एसपी ने ग्रामीणों से बातचीत व पूछताछ की. इस दौरान ग्रामीणों ने मांग की कि जिस तरह से पूरे शरीर पर चाकू से हमला कर हत्या की गयी है, उसमें सिर्फ उसके पति का हाथ नहीं हो सकता है. इसमें कम से कम 3 से 4 लोगों का हाथ हो सकता है. एसपी ने ग्रामीणों की बात मानते हुए हत्याराेपित पति को रिमांड पर लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि हालांकि गिरफ्तार पति ने हत्या में अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि उसके बेबफाई के कारण मैं ही अकेले अपने पत्नी की हत्या किया हूं. उसी की निशानदेही पर गांव के बगल में झाड़ी से खून से सना चाकू भी बरामद किया है. एसपी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कई बिंदुओं को ध्यान में लिया गया है. प्रत्येक बिंदु पर थानाध्यक्ष को अनुसंधान का निर्देश दिया गया है. इस मामले में गहन छानबीन की जा रही है. मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version