गिद्धौर के चार पैक्सों में मतदान आज

मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र पतसंडा, रतनपुर, गंगरा, मौरा आदि चार पैक्स सीट पर मतदान होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 11:50 PM

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र पतसंडा, रतनपुर, गंगरा, मौरा आदि चार पैक्स सीट पर मतदान होना है. गौरतलब है कि आज प्रखंड के पतसंडा पैक्स, गंगरा पैक्स, मौरा पैक्स तथा रतनपुर पैक्स में वोट डाले जायेंगे. इसमें 5 हजार 7 सौ 59 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सभी चार पैक्सों में दस मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसे लेकर क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. संबंधित मतदान केंद्र के दो सौ मीटर के दायरे में समूह बनाकर आम नागरिकों को न रहने की सलाह दी गयी है. वहीं उक्त क्षेत्र में वाहन का परिचालन वर्जित होगा. किसी भी प्रकार के अस्त्र, सस्त्र आदि के साथ मतदान केंद्र के प्रवेश वर्जित रहेगा. क्षेत्र के मतदाता अपना मतदान करने के उपरांत दुबारा मतदान केन्द्र में प्रवेश नही करेंगे. मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाना वर्जित होगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से चुनाव से जुड़े हर गतिविधि की निगरानी की जायेगी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर हर गतिविधि पर प्रशासनिक स्तर से कड़ी नजर रखी जायेगी. बताते चलें कि प्रखंड के इन चारों पैक्स सीट पर अध्यक्ष एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 5759 हजार मतदाता 10 मतदान केंद्रों पर सुबह 07 बजे से शाम 03 बजे तक मतदाता मतदान कर अपने अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इधर, चुनाव को लेकर रतनपुर पैक्स के लिए प्लस टू अखिलेश्वर उच्च विद्यालय रतनपुर में तीन मतदान केंद्र, पतसंडा पैक्स के लिये पैक्स भवन पतसंडा में भी तीन, वहीं मौरा पैक्स के लिये पैक्स भवन मौरा में दो मतदान केंद्र, एवं गंगरा पैक्स के लिए पैक्स भवन गंगरा में दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती जिला प्रसासन द्वारा की जा रही है, पैक्स मतदान को लेकर जिले से चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पदाधिकारी द्वारा चुनाव को निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से चुनाव की हर गतिविधि पर अधिकारियों के निर्देश पर चुनाव कार्य में नियुक्त कर्मियों द्वारा नजर रखी जायेगी. वहीं चुनाव उपरांत मतगणना भी 03 दिसंबर को ही संपन्न कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version