चकाई प्रखंड की 11 पंचायतों में आज होगा मतदान, पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी

चकाई प्रखंड की 11 पंचायतों में शुक्रवार को पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए मतदान होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:35 PM
an image

चंद्रमंडीह.चकाई प्रखंड की 11 पंचायतों में शुक्रवार को पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए मतदान होगा. इसको लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की देखरेख में मतदान पूर्व की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. जानकारी देते हुए बीडीओ नें बताया कि शुक्रवार को कुल 11 पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया को संपादित किया जाना है. जबकि तीन पंचायत गजही, कियाजोरी एवं रामसिंहडीह में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य का चुनाव निर्विरोध हो चूका है. उन्होंने बताया कि जिन पंचायतों में चुनाव होना है उनमें नावाडीह सिल्फरी, पेटार पहाड़ी, माधोपुर, डड़वा, चकाई, नौवाडीह, परांची, ठाढ़ी, फरीयताडीह, दुलमपुर एवं पोझा पंचायत शामिल है. इन पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया को संपन्न कराने को लेकर सभी मतदान कर्मियों को जरुरी सामग्री के साथ गुरुवार को मतदान स्थल के लिए रवाना किया गया. बीडीओ नें बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया को पूर्ण कराने को लेकर सभी बूथ पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. सभी बूथों पर महिला एवं पुरुष पुलिस बल तैनात रहेंगे ताकि मतदाता निर्बाध रूप से अपने मत का प्रयोग कर सके. इसके साथ ही पुलिस गश्ती दल तैनात रहेगी. इस अवसर पर उन्होंने अधिक से अधिक मतदाताओं के मतदान प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version