12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा से लालकुआं के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने हावड़ा-लालकुआं-हावड़ा पूजा स्पेशल के परिचालन का निर्णय लिया है.

झाझा. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने हावड़ा-लालकुआं-हावड़ा पूजा स्पेशल के परिचालन का निर्णय लिया है. रेलवे ने 05059/05060 हावड़ा-लालकुआं-हावड़ा पूजा स्पेशल की सेवा जारी रखने का निर्णय लिया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया ने बताया कि 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल आगामी 05 सितंबर और 28 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को लालकुआं से दिन के 01:35 बजे रवाना होगी. अपनी यात्रा के अगले दिन रात्रि के 11:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 05059 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल आगामी 07सितंबर और 30 नवंबर के बीच हर शनिवार को हावड़ा से सुबह05:10 बजे रवाना होगी. और अपनी यात्रा के अगले दिन के01:55 बजे लालकुआं पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन 13 ट्रिप लगाएगी. यह ट्रेन पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में अपने मार्ग के दोनों दिशाओं में झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल , दुर्गापुर आदि स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित कोच होंगे.

दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का बढ़ा परिचालन

झाझा. रेलवे यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने 06085/06086 एर्नाकुलम-पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल और 06059/06060 कोयंबटूर-बरौनी जंक्शन-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल की ट्रेन सेवा को इसके मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और ठहराव के अनुसार विस्तारित करने का निर्णय लिया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि 06085 एर्नाकुलम-पटना साप्ताहिक स्पेशल आगामी 13 सितंबर और 29 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को एर्नाकुलम से रवाना होगी . 06086 पटना-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल आगामी 16 सितंबर और 02 दिसंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को पटना से रवाना होगी. दोनों तरफ से यह ट्रेन 12 ट्रिप लगायेगी. उन्होंने बताया कि 06059 कोयंबटूर-बरौनी जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल आगामी 10 सितंबरऔर 26 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को कोयंबटूर से रवाना होगी. 06060 बरौनी जंक्शन-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल आगामी 13 सितंबरऔर 29 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी जंक्शन से रवाना होगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन 12 ट्रिप लगायेगी. उन्होंने बताया कि संबंधित एसएम को सूचना दी गयी है.

सितंबर में चार दिन दरभंगा -सिकंदराबाद ट्रेन रहेगी रद्द

झाझा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर अंतर्गत खरसिया-रायगढ़ जंक्शन क्षेत्र में भूपदेव स्टेशन पर चौथी लाइन को चालू करने को लेकर दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 17008 /17007 चार दिनों के लिए रद्द रहेगी. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि 10, 13, 17 व 20 सितंबर को दरभंगा-सिकंदराबाद जबकि 10 ,14, 17 व 21 को सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी है.

एनआइ कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

झाझा. दानापुर मंडल के अशोकधाम स्टेशन पर एनआइ कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. सीपीआरओ एस चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस आगामी 07 सितंबर ,गाड़ी संख्या 13208 पटना-जसीडीह एक्सप्रेस आगामी 07 सितंबर को रदद् कर दी गयी है.

पुनर्निधारित कर चलायी जायेंगी यह ट्रेनें

गाड़ी संख्या 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस आगामी पांच सितंबर को धनबाद से 08.05 के बजाये 10.05 बजे खुलेगी -गाड़ी संख्या 03274 पटना-देवघर पैसेंजर आगामी 07 सितंबर को पटना से 09.55 के बजाये 11.30 बजे खुलेगी .

कई गाड़ियां चल रहीं घंटाें लेट

झाझा. पटना-झाझा मुख्य रेलखंड पर मंगलवार को कई गाड़ियां देरी से पहुंची. इस कारण उक्त ट्रेन में सफर करने वाले रेलवे यात्रियों को झाझा स्टेशन पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि मोकामा स्टेशन के पास लाइन मरम्मत को लेकर लगभग दो घंटे का ब्लॉक लिया गया था. इस कारण अप /डाउन परिचालन प्रभावित हुई. उन्होंने बताया कि धनबाद-पटना इंटरसिटी दो घंटा, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस तीन घंटा, मधुपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस दो घंटा, जबकि डाउन में मोकामा -हावड़ा एक्सप्रेस एक घंटा की देरी से झाझा पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें