ड्यूटी चार्ट में लगी है रिटायर डॉक्टर की ड्यूटी, सदर अस्पताल की लापरवाही से लोग परेशान
जमुई : सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से काम करने वाले लोगों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी हो रही है. हालांकि इसे लेकर वरीय पदाधिकारी को आगाह भी किया जा चुका है. लेकिन इस दिशा में कोई सुधार नहीं दिख रहा है.
जमुई : सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से काम करने वाले लोगों के साथ-साथ आम लोगों को भी परेशानी हो रही है. हालांकि इसे लेकर वरीय पदाधिकारी को आगाह भी किया जा चुका है. लेकिन इस दिशा में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. जानकारी के अनुसार अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था के बेहतर संचालन को लेकर सरकार द्वारा तीन पाली में मरीजों के इलाज करने की व्यवस्था किया गया. प्रथम पाली सुबह 8:00 बजे से दोपहर बाद 2:00 बजे तक, द्वितीय पाली दोपहर बाद 2:00 बजे से रात 8:00 बजे तक तथा तृतीय पाली रात 8:00 बजे से अगले सुबह 8:00 बजे तक निर्धारित किया गया. किसी को परेशानी ना हो इसे लेकर ओपीडी कक्ष के पास एक चार्ट के माध्यम से सभी महिला चिकित्सक का नाम और दिन के अनुसार ड्यूटी भी निर्धारित किया गया.
सेवानिवृत्त हो चुकी चिकित्सक का भी ड्यूटी चार्ट नाम
वर्तमान में सदर अस्पताल में जो चार्ट प्रबंधन के द्वारा लगाया गया है. उसमें वैसे चिकित्सक का भी नाम है जो बीते दो माह पूर्व स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हो चुकी हैं जबकि कुछ चिकित्सक का चार्ट से नाम ही गायब है. इसे लेकर लोगों के बीच असमंजस है. लोग बताते हैं कि जिस महिला चिकित्सक से इलाज कराने को लेकर हम लोग अस्पताल आते हैं. यहां आने के बाद पता चलता है कि उनका आज ड्यूटी ही नहीं है. जिससे हम लोग को असहज महसूस कर रहे हैं.
प्रतिनियुक्त महिला चिकित्सक का नाम गायब
अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगाए गए चार्ट की मानें तो वर्तमान में सोमवार को डॉ शालिनी सिंह, मंगलवार को डॉ रीता उपाध्याय, बुधवार को डॉ श्वेता कुमारी सिंह, गुरुवार को डॉ रीता उपाध्याय, शुक्रवार को डॉ शालिनी सिंह, शनिवार को डॉ स्वेता सिंह तथा रविवार को डॉ रीता उपाध्याय की ड्यूटी है. इनमें डॉ श्रीमती उपाध्याय दो माह पूर्व ही स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति ले चुकी है. जबकि अस्पताल में प्रतिनियुक्त महिला चिकित्सक डॉ कविता कुमारी सिंह का चार्ट से नाम ही गायब है. जिसे लेकर लोग असमंजस की स्थिति में रहते हैं.
शीघ्र ही लगाया जाएगा नया चार्ट
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नौशाद अहमद ने बताया कि नये चार्ट को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया है. शीघ्र ही नया चार्ट लगा दिया जाएगा.