जर्जर फुट ओवरब्रिज से हादसे की आशंका

गिद्धौर स्टेशन पर यात्रियों को होती है परेशानी

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 10:38 PM

गिद्धौर. किउल-जसीडीह रेलखंड के गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर बना फुट ओवरब्रिज की जर्जर हालत के कारण यहां हर रोज हादसे की आशंका बनी रहती है. रेल यात्रियों में हमेशा डर बना रहता है. बताते चलें कि गिद्धौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से होकर दो नंबर प्लेट फॉर्म की ओर जानेवाला ऊपरी रेलवे फुट ओवरब्रिज दिन प्रतिदिन जर्जर होता जा रहा है. इससे यहां हादसे की आशंका बनी रहती है. इस समस्या को लेकर क्षेत्र के रेल यात्री उत्तम कुमार, सुनील सिंह, प्रमोद कुमार, पंकज चौधरी, सुधीर कुमार, पुष्पा कुमारी, डब्लू सिंह, संजय कुमार, अमरेंद्र शुक्ला ओंकार पांडेय आदि बताते हैं कि फुट ओवरब्रिज की सीढ़ी का स्लेब कमजोर व जर्जर हो चुका है. कई जगहों से स्लैब टूट गया है, जिससे ब्रिज आर पार करने वाले रेल यात्रियों के मन में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं कई बार रेल यात्री रात के समय में अंधेरे में टूटे स्लैब की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं, अगर रेलवे द्वारा समय रहते इसकी मरम्मति के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गयी तो कभी भी यहां कोई अप्रिय घटना घट सकती है. रेल प्रशासन को यात्री सुविधा से जुड़ी इस गंभीर समस्या पर ध्यान देने की जरूरत है. इस संदर्भ में दानापुर मंडल रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य राष्ट्रदीप सिंह ने बताया कि गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा से जुड़ी समस्याओं को ले व्यवस्था में सुधार के लिए रेल मंडल दानापुर के रेल प्रबंधक को पत्र भेजा जायेगा. यहां यात्री सुविधाओं को स्टेशन पर बहाल करवाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version