चिट्ठी देने के एवज में पैसा नहीं मिलने पर लिफाफा फाड़ कर फेंका, जांच टीम गठित

प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत अंतर्गत कठौतिया गांव निवासी तालो मुर्मू ने डाक निरीक्षक को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:23 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत अंतर्गत कठौतिया गांव निवासी तालो मुर्मू ने डाक निरीक्षक को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी. उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट कार्यालय जमुई से बाइक का ऑनर बुक डाक के माध्यम से भेजा गया था. जिसे लेकर करहरा पंचायत के डाकिया राजकुमार बीते चार दिसंबर को मेरे घर पर आये और पत्र देने के एवज में पांच सौ रुपये की मांग की. पैसा नहीं देने के कारण वह चिट्ठी लौटाकर लेते चल गया. इसके बाद मैंने इसकी सूचना डाक निरीक्षक झाझा अभिषेक कुमार को दिया. पांच दिसंबर गुरुवार को डाकिया पत्र लेकर पुन: आया और दो सौ रुपये की मांग की. रुपये देने में असमर्थता जताने पर डाकिया लिफाफा फाड़कर मेरे दरवाजा पर फेंक कर चला गया. डाक निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि चिट्ठी देने के एवज में पैसा नहीं लिया जा सकता है. मामला संज्ञान में आया है. इसे लेकर डाक विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. वरीय पदाधिकारी के द्वारा मामले की जांच को लेकर झाझा डाकघर के तीन कर्मियों को लगाया गया है. जांच में अगर डाकिया दोषी पाया जाता है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version