अलीगंज के प्रभाकर तैयार करेंगे युवा आयोग की रुपरेखा, बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व
प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले प्रभाकर कुमार भारत युवा आयोग की रुपरेखा तैयार करेंगे. प्रभाकर का चयन बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिये किया गया है.
अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले प्रभाकर कुमार भारत युवा आयोग की रुपरेखा तैयार करेंगे. प्रभाकर का चयन बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिये किया गया है, जिसके बाद प्रभाकर दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आगामी 23 से 25 अगस्त तक हिस्सा लेंगे. इसमें देश भर से अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. बुधवार को प्रभाकर दिल्ली के लिये रवाना हो गये, जहां वह अन्य राज्य के युवाओं के साथ मिलकर युवा आयोग का प्रारूप को तैयार करेंगे. गौरतलब है कि प्रदीप कुमार के पुत्र प्रभाकर कुमार एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. बचपन से ही अपनी वक्तव्य शैली की उत्कृष्टता से पूरे प्रखंड को गौरवान्वित करते आ रहे हैं. अपनी स्कूल की पढ़ाई इन्होंने तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर,लछुआड़ से की. दशम वर्ग में 95 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बने. प्रभाकर कुमार की 12वीं की शिक्षा एसके कॉलेज लोहंडा से हुई. इससे पहले भी राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव में भी प्रभाकर कुमार ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए संसद भवन में अपनी बात रखी थी, जिनके वक्तव्य को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और अनुराग ठाकुर ने सराहा था. प्रभाकर ने कहा कि बिहार के प्रगति में सबसे बड़ी बाधा ब्रेन ड्रेन है. यहां की प्रतिभाएं रोजगार और बेहतर अवसर की तलाश में दूसरे राज्यों में चली जाती है. इन्हें बिहार के विकास में भागीदार बनाने के लिए हमें बिहार में बड़े स्तर पर लघु उद्योग और स्टार्ट अप पर जोर देना होगा. अपने सड़क से संसद की यात्रा पर प्रभाकर कहते हैं कि ये उनके लिए अत्यंत गौरव का विषय है. वर्तमान में प्रभाकर कोचिंग संचालक के रूप में ये क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित कर सशक्त बनाना उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण ध्येय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है