प्रभात खबर ने जमुई के 1000 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
शहर के द्वारिका विवाह भवन परिसर में शनिवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का रंगारंग आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, जमुई. शहर के द्वारिका विवाह भवन परिसर में शनिवार को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का रंगारंग आयोजन किया गया. समारोह में जिले भर के करीब 1000 प्रतिभागियों को प्रभात खबर ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) आफताब अहमद, वार्ड सदस्य कंचन सिंह, समाजसेवी अमरेंद्र कुमार अत्री, चिकित्सक डॉ अंजनी कुमार सिन्हा, शिक्षाविद डॉ मनोज कुमार सिन्हा, डॉ सूर्यनंदन आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह के दौरान सीबीएसई, बिहार बोर्ड व आइसीएसई बोर्ड के 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. अतिथियों ने समारोह के आयोजन के लिए प्रभात खबर की प्रशंसा की. जबकि छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई में बेहतर करने के टिप्स दिये. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने नृत्य-संगीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया. छात्रों ने बैंड सेल्यूट और नेशनल एंथम की प्रस्तुति दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है