13 को सिकंदरा पहुचेंगे प्रशांत किशोर

तैयारियों में जुटे जन सुराज के कार्यकर्ता

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:56 PM
an image

सिकंदरा. प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर जन सुराज संगठन के सदस्यों की बैठक शनिवार को नगर क्षेत्र स्थित एक निजी विवाह भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद विजय कुमार पाण्डेय ने की. वहीं संचालन रामवृक्ष महतो ने किया. बैठक में जन सुराज सिकंदरा विधानसभा प्रभारी ज्ञानेश्वर ने बताया कि आगामी 13 अगस्त को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आगमन सिकंदरा की धरती पर राधिका विवाह भवन में होगा. आप सभी लोग प्रशांत किशोर के विचारों से अवगत हैं और गांव के लोगों को बताएं. 13 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को लाने का अपील किया. उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को पटना से शेखपुरा होते हुए आढ़ा में अल्पसंख्यकों के साथ सभा संबोधित करेंगे. आढ़ा पंचायत के पूर्व मुखिया अनवर इकबाल ने कहा कि प्रशांत किशोर का हजारों लोगों के साथ स्वागत किया जाएगा. तथा इनके सभा में आने वाले सभी लोगों के आने की व्यवस्था करेंगे. वहीं सत्येन्द्र कुशवाहा ने कहा कि अलीगंज प्रखंड से सैंकड़ों लोग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. रामबृक्ष महतो ने कहा कि बिहार के सभी युवा प्रशांत किशोर जी के विचार और सिद्धांत से प्रभावित होकर जन सुराज संगठन से जुड़ रहे हैं. कहा कि 2 अक्तूबर को 1 करोड़ लोग पटना गांधी मैदान पहुंचेंगे और विधिवत पार्टी के नामों की घोषणा होगी. उसी संदर्भ में पूरे प्रदेश में प्रशांत किशोर द्वारा पदयात्रा कर लोगों को जन सुराज संगठन बनाने का उद्देश्य और सिद्धांतों और पार्टी के संविधान से लोगों को अवगत कराया जा रहा है. उपस्थित सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रशांत किशोर के विचारों और सिद्धांतों की सराहना की. मौके पर सुरेन्द्र पंडित, अनिल साव, मंटू यादव, ज्योतिष कुमार, बैजनाथ महतो, दशरथ महतो, दिनेश प्रसाद, निलेश कुमार, भरत महतो, उपेन्द्र प्रसाद महतो, सुभाष महतो, मिथलेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version