रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर की पूजा-अर्चना
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर भलुआ रामनगर में पंचमुखी हनुमान मंदिर व मां विषहरी स्थान के प्रांगण में श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव मनाया गया.
झाझा. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर भलुआ रामनगर में पंचमुखी हनुमान मंदिर व मां विषहरी स्थान के प्रांगण में श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर विशेष पूजा पाठ के उपरांत खीर का प्रसाद ग्रामीणों के बीच वितरण किया गया .मौके पर वार्ड पार्षद आकांक्षा किरण, समाजसेवी कृष्णा साव, रामदेव साव, विजय साव, नरेश साव, गणेश साव, महेश कुमार, श्रवण कुमार, कुंदन कुमार, योगेंद्र साव, महेंद्र साव, प्रेम कुमार, गोल्डन कुमार साव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है