Jamui News : ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा
बच्चा सुरक्षित, चिकित्सक ने लापरवाही के आरोप को बताया बेबुनियाद
जमुई.
नगर परिषद क्षेत्र के भछियार मुहल्ला स्थित आनंद क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत हो गयी, जबकि बच्चा सुरक्षित बताया जा रहा है. प्रसूता की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को शांत कराया. मृत प्रसूता सिकंदरा थाना क्षेत्र के बरना महादेव सिमरिया गांव निवासी मुकेश यादव की पत्नी टूसी देवी है. आक्रोशित लोगों ने बताया कि प्रसूता का इससे पूर्व भी इसी क्लिनिक में दो बार ऑपरेशन डॉ रश्मि कुमारी द्वारा किया गया था. तीसरे प्रसव को लेकर महिला को इलाज के लिए क्लिनिक लाया गया, तो डॉक्टर ने सात दिन की दवा खिलाने की बात कही. लेकिन दवा खाने के बाद ही महिला का रक्त स्राव शुरू हो गया. हमलोगों ने बीते गुरुवार की शाम क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां ब्लड चढ़ाने की बात कही गयी थी. ब्लड का भी इंतजाम किया गया. इसके उपरांत महिला को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. ऑपरेशन के दौरान ही महिला की मौत हो गयी. चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला को रेफर कर दिया. जब हमलोग शहर स्थित निजी क्लिनिक पुष्पांजलि गये, तो वहां के चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने चिकित्सक पर ऑपरेशन के पूर्व पैसा जमा करने और ऑपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. जबकि चिकित्सकर ने किसी प्रकार की लापरवाही बरतने की बात से इंकार किया है. आरोपों को बेबुनियाद बताया. हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत करा लिया गया.कहते हैं डीएस
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि निजी क्लिनिक में प्रसूता की मौत की सूचना मिली है. यदि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया जायेगा, तो कार्रवाई अवश्य की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है